Breaking News

खेल शिक्षक दिवाकर सिंह ने लोगो को किया फिट इंडिया अभियान के प्रति जागरूक




अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )। भारत सरकार द्वारा हाकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिन पर 29 अगस्त से 7 सितम्बर  तक चलने वाले खेल प्रतियोगिता के तहत  चलाए जा रहे फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजन किया जा रहा है इस मुहिम में उत्तर प्रदेश  खेल एवं  शिक्षा परिषद भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है । बलिया खेल एवं शिक्षा परिषद ( BCSE) के तरफ से आज खेल दिवस के मौके पर शनिवार को  लोगों से जन संपर्क करके शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई जिला बलिया के जिला सचिव व एम एमडी पब्लिक स्कूल ससना बहादुरपुर के शिक्षक दिवाकर सिंह द्वारा लोगों से संपर्क  कर  फिट इंडिया पर रजिस्टर कर  बिल्थरारोड में जागरूक किया गया। तथा साथ ही साथ  कोविड 19 के सभी नियमो का पालन करते हुए फिट इंडिया फ्रीडम  रन ,योगा, रस्सी कूद भी कराई गई । इस मौके पर  एम डी पब्लिक स्कूल के   चेयरमैन  प्रतिकराज  सिंह, प्रिंसिपल वेद प्रकाश तिवारी एवं शिक्षा परिषद की ओर से सह समन्यवक दानिश मोहसिन, कोषाध्यक्ष  मनजीत कुमार, मुख्य सदस्य उदित राज गुप्ता, श्याम जी वर्मा, पंकज, सतीश शैलेश  आदि मौजूद रहे।