सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जीसी उपाध्याय की कोरोना ने ली जान, फैली शोक की लहर
बलिया: सुप्रसिद्घ चिकित्सक डॉ. जीसी उपाध्याय का निधन वाराणसी में हो गया । डॉ उपाध्याय पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद से वाराणसी के ओपल हास्पिटल में भर्ती होकर इलाज करा रहे थे ,ये लगभग 72 वर्ष के थे. वे जिले में करीब तीन दशक से अधिक समय से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े रहे. इस दौरान आईएमए के अध्यक्ष पद 2009 में चुने गये. इसके बाद कई बार आईएमए के संरक्षक के रुप में सेवा देते रहे. उनके निधन से जनपद के चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन की खबर पर आनन-फानन में नगर के जनता मार्केट में शोक आयोजित की गई. जिसमें जिले के प्रबुद्धजनों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. इस मौके पर गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई. इस सभा में मुख्य रुप से डा. पीके सिंह, डॉ एके गुप्ता, डॉ जीपी चौधरी, डॉ स्वास्तिका पांडेय, डॉ एनडी भट्ठ, डॉ अनुराग राय, चंद्रशेखर उपाध्याय, अजय उपाध्याय, शशिकांत चतुर्वेदी, विनोद सिंह, बब्लू जायसवाल, डॉ चंद्रशेखर सिंह, जयप्रकाश चौबे, केदार ओझा आदि मौजूद रहे, अध्यक्षता प्रमोद उपाध्याय तथा संचालन संतोष तिवारी ने किया ।