Breaking News

सीएम योगी आदित्‍यनाथ की सलाह : एकजुट रहिये- गोरखपुर की छवि संभालिये



ए कुमार
गोरखपुर ।। पिछले 10 दिनों से स्थानीय सांसदों व विधायकों द्वारा एक दूसरे पर की जाने वाली टिप्पणी से सीएम योगी काफी आहत दिखे । बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सांसद और विधायकों को एकजुट रहने की सलाह देते हुए दस दिन में बिगड़ी गोरखपुर की छवि को संभालने के निर्देश दिए हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आपस में सभी लोग एक दूसरे के साथ समझदारी से रहिए।

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने कार्यक्रमों की शुरुआत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक से की। सर्किट हाउस सभागार में हुई बैठक में नगर विधायक डा राधा मोहन दास अग्रवाल, विपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, शीतल पांडेय, संत प्रसाद, फतेह बहादुर सिंह, संगीता यादव, सांसद कमलेश पासवान शामिल रहे। कोरोना संक्रमण के चलते बांसगांव विधायक विमलेश पासवान बैठक में उपस्थिति नहीं हुए। बैठक में गोरखपुर सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे, जो सुबह ही दिल्‍ली से बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए सड़क मार्ग से गोरखपुर पहुंचे थे।  मुख्यमंत्री ने सभी से साफ शब्दों में कहा गोरखपुर की छवि सुधारने के लिये आपस में एकजुट रहिए।