सपा नेता राजीव राय ने जातिगत राजनीति करने का सीएम योगी व बलिया के दो सांसदों पर लगाया आरोप
बलिया ।। सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय ने महिला PCS अधिकारी मणि मंजरी राय आत्महत्या/हत्या के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम योगी व बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व राज्य सभा सांसद नीरज शेखर पर जातिवादी राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया है । यह आरोप मनियर नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी के रूप में तैनात पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय की आत्महत्या/हत्या मामले में 55 दिन बीत जाने के बावजूद नामजद चेयरमैन समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने और दोनो सांसदों द्वारा पीड़ित परिजनों से आजतक न मिलने के बाद लगाया है । कहा कि यह सब भाजपा अपने आरोपी चेयरमैन को बचाने के लिये कर रही है । कहा कि मृतक महिला अधिकारी मणि मंजरी का कसूर इतना है कि वह भूमिहार बिरादरी में जन्मी थी जबकि हमारे सांसद द्वय जाति के आधार पर सांत्वना भी देते है । कहा कि पहले ही दिन से मणि मंजरी राय के परिजन कह रहे है कि यह आत्महत्या नही हत्या है लेकिन स्थानीय पुलिस इस बात को न मानते हुए घटनाक्रम को दूसरी तरफ उलझा रही है । परिजनों की मांग है कि इस कांड की जांच सीबीआई से करायी जाय, तभी हकीकत सामने आएगी । कहा कि पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है और न्याय दिलाने के लिये सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन करेगी ।
कहा कि मणिमंजरि का कसूर सिर्फ इतना था कि वह भूमिहार जाति की थी।मेहनत से IAS बनना चाहती थी। आरोप लगाया कि किसी साजिश के तहत अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाई।
DIG और बलिया पुलिस इस मामले को लटका रही है।
अपनी बात रखते हुए मांग की सुशांत की अगर CBI जांच हो सकती है तो मणिमंजरी के मामले में क्यो नहीं ? क्या सिर्फ इस लिए कि आरोपी बीजेपी पार्टी से संबंधित है ?
बाइट - राजीव राय [ राष्ट्रीय सचिव,व प्रवक्ता समाज वादी पार्टी ]