Breaking News

तो क्या गो तस्कर बलिया पुलिस पर पड़ रहे है भारी




नरही बलिया ।। क्या बलिया पुलिस पर भारी पड़ रहे है गोवंश जानवरो को बध के लिये ले जाने वाले तस्कर ? यह सवाल यह इस लिये उठाना पड़ रहा है कि क्योकि नरही थाना क्षेत्र के भरौली गंगा पूल के पास से एक पिकअप को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौप दिया और नरही पुलिस गोलंबर पर ड्यूटी करती रह गयी ।


              बता दे कि  गोबध तस्करी के लिए कुख्यात नरही थाने के कारनामे आखिर सामने आ ही गए। शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश बिहार सीमा स्थित पुल के पास ग्रामीणों ने पिकअप पर जा रहे गोवंश को पकड़ा जिसके अंदर 8 मवेशियों के पैर मुंह रस्सी से बंधे हुए थे। यह नजारा देखकर ग्रामीण अवाक रह गए। इसकी सूचना 112 पर दी गई, इसके बाद मवेशियों से लदे पिकअप को ट्रैक्टर से खींच कर नरही थाना लाया गया। जहां पर मवेशियों को उतारने के बाद दो मवेशी मृत पाए गए, जबकि 6 मवेशी घायल अवस्था मे पाए गए। इस घटना के बाद यह तय हो गया है कि भरौली के रास्ते गोवध तस्करी निरंतर जारी है।



सबसे बड़े सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गोरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हैं लेकिन उन्हीं के शासनकाल में धड़ल्ले से गोवध तस्करी का धंधा जारी है शुक्रवार की सुबह बक्सर जा रहे एक पिकअप को भरौली के ग्रामीणों ने पकड़ा तो पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे सूत्रों की माने तो यह पिकअप गाड़ी निकट के चितबड़ागांव से ही मवेशियों को लादकर भोर में बक्सर जा रही थी। गोबध तस्करी का धंधा इस मार्ग पर निरंतर जारी है। गोरक्षा की दावा करने वाली सरकार में भी गोबध तस्करी का धंधा नहीं रुक रहा है ऐसे में क्या यह माना जाए कि गोवध तस्कर पुलिस पर भी भारी है।