Breaking News

नवजात बिटिया के सौदे के मामले में साधना फाउंडेशन की टीम ने की बलिया जिलाधिकारी से मुलाकात




ए कुमार
वाराणसी ।। विगत कुछ दिन पूर्व बलिया में नवजात बिटिया का सौदा करने के प्रकरण में स्टिंग ऑपरेशन करने वाली टीम साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोर कमेंटी , ने रविवार को बलिया पहुच कर जिलाधिकारी से मुलाकात की । जिसमें साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्य एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य राहुल  के साथ साधना फाउंडेशन बलिया टीम से राजशेखर वर्मा और शाहनवाज अख्तर बलिया जिलाधिकारी से मुलाकात की राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य राहुल जिलाधिकारी महोदय से कानूनी तौर पर बिटिया को गोद लेने की इच्छा व्यक्त की, जिस पर जिलाधिकारी महोदय जी द्वारा कहा गया कि आप बलिया डीपीओ से मुलाकात करें , मेरा पूरा सहयोग रहेगा । साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्य ने बताया की जब से यह प्रकरण सामने आया है तब से बिटिया को लेकर संस्था के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राहुल जी ने बिटिया को कानूनी तौर पर अपनाने की ठान लिया है , जिसके लिए आज बलिया आना हुआ और जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात किया गया है । सौरभ ने कहा कि संस्था की भी यही कोशिश रहती है कि कभी किसी के साथ गलत न हो और बिटिया के मामले में बहुत ही संवेदनशीलता के साथ कदम उठाना होगा, जिससे बिटिया के साथ भी अन्याय ना हो । सौरभ ने यह भी कहा कि संस्था की बलिया टीम में राजशेखर वर्मा और शाहनवाज अख्तर जी के कार्यों पर गर्व है, जिस प्रकार संस्था ने बलिया में कार्य किया है , संस्था के समस्त परिवार के लिए एक मिसाल है । राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राहुल ने कहा कि बतौर समाजसेवी, जब भी समाज में किसी अनाथ बच्चों को देखता हूं , तो मन में बहुत पीड़ा होती है और जब से इस बिटिया का प्रकरण सामने आया है, तब से इस बिटिया को अपना कर उसका भविष्य संवारने की इच्छा जागृत हुई है , इसीलिए पूरी कोशिश है कि बलिया जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग कानूनी कार्यवाही के तहत बिटिया हमे गोद दें दे ।