मणि मंजरी राय आत्महत्या/हत्याकांड पर बोले डीआईजी : जल्द होगी बड़ी कार्यवाही,मोबाइल का लॉक खोलने का एक्सपर्ट कर रहे है प्रयास
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। नगर पंचायत मनियर की महिला PCS अधिकारी/अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय आत्महत्या /हत्या मामले पर पर DIG आज़मगढ़ ने बड़ा बयान दिया है । कहा कि महिला अधिकारी का मोबाइल पैटर्न लॉक अबतक नही खुलने से थोड़ी दिक्कत हो रही है ,मोबाइल का लॉक खुलते ही अन्य सबूतों से मिलान करके बड़ी कार्यवाही की जाएगी। कहा कि देर होने से पुलिस पर आरोप लग रहे है, उसको हम स्वीकार करते है लेकिन यह देर मोबाइल का पैटर्न लॉक नही खुलने के कारण हो रहा है । इसको खोलने के लिये लखनऊ के साइबर एक्सपर्ट और CBI के फोरेसिंक एक्सपर्ट से सम्पर्क किया पर सफलता नही मिली । सफलता नही मिलने की वजह से अब अहमदाबाद के साइबर एक्सपर्ट से लिखित संपर्क किया जा रहा है। देर जरूर हो रही है लेकिन डाटा इरेज ना हो, इसके लिए हर बातों पर ध्यान दिया जा रहा है। श्री दुबे ने कहा कि एक्सपर्ट की राय है कि जल्दीबाजी मे वीडियो कॉल डाटा वाट्सअप डाटा ईरेज होने का खतरा है। मोबाइल के अलावा अन्य साक्ष्यों को संकलित कर लिया गया है
बाइट-DIG आज़मगढ़ सुभाष चंद दुबे