Breaking News

भूख से आजादी और आत्मनिर्भर भारत के टैग लाइन को जीवन का मूलमंत्र बना सनबीम स्कूल बलिया ने लहराया तिरंगा



बलिया ।। हमारी आजादी के पावन - उत्सव के जश्न का रगं चाहे आंधी आए या तूफ़ान हम कभी फिका नहीं पड़ने देंगे इसी मूलमंत्र के साथ आज सनबीम स्कूल बलिया के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोविड 19 की वजह से भले ही हमारे विघार्थी शारीरिक रूप से शामिल नहीं हो सके परन्तु विद्यालय प्रबंधन ने वर्चुअली फेसबुक और जूम के माध्यम से हमारे छात्रों और अभिभावकों के आजादी के उत्साह और जोश को फीका नहीं पड़ने  दिया।

ये बात हवाओं को बताए रखना।
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना।
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने  की।
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।।

कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार पांडेय एवं सचिव  अरूण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण के साथ किया। तत्पश्चात वरिष्ठ शिक्षक राजेश जालान ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व एंव इस से जुड़े इतिहास पर ओजस्वी पूर्ण भाषण से कार्यक्रम का आगाज किया। हिन्दी की वरिष्ठ शिक्षिका मोनिका दुबे ने अपनी कविता से पूरे वातावरण में देशभक्ति का जोश भर दिया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के निदेशक  कुँवर अरुण सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर हमारे महान सेनानियों के योगदान को स्मरण कर सेना पर तैनात वीर जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने सभी शिक्षकों, छात्रों एंव अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्दी ही हम एक बार फिर से उसी दिनचर्या में वापिस लौटेंगे जिसके हम अब तक अभ्यस्त रहें हैं बस धैर्य बनाये रखते हुए स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही आनलाइन कक्षाओं में हमारा नियमित सहयोग करें। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने आत्मनिर्भरता के मूलमंत्र का अनुशरण करते हुए छात्रों को अपनी रुचियों और क्षमताओं की पहचान कर उन्हें जागृत करने का प्रयास करते रहने की सीख दी।  विद्यालय की समन्वयक श्रीमती नीतु पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।