गैर राजनीतिक संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा का हुआ विस्तार
रसड़ा बलिया ।। रसड़ा क्षेत्र में समाजिक कार्यो में अपना लोहा मनवा चुके गैर राजनीतिक संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग रसड़ा पँचमन्दिर मुहल्ला स्थित पिंटू अंसारी के आवास पर
सम्पन्न हुई । मीटिंग की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई । इसके बाद सभी सदस्यों का परिचय कराया गया व संगठन द्वारा किये हुये कार्यक्रमो पर प्रकाश डाला गया । ज्ञात रहे यह संगठन पिछले साढ़े तीन सालों से अनवरत कार्य कर रहा है, इसकी शुरुआत 17 मई 2017 को रसड़ा डाकबंगले पर हुई थी ।
संगठन के कार्यो व भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये संरक्षक डा. बब्बन राम ने कहा कि यह संगठन आप सभी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के बल पर ही चल रहा है । आप लोगो के सहयोग से हम अनवरत कार्य करते आ रहे है । संगठन के अनुशासन समिति चेयरमैन पिंटू अंसारी ने कहा कि संगठन के लिये हम यू ही मेहनत करते रहेंगे । अंत मे सबको धन्यवाद देते हुये संयोजक जावेद अंसारी "जाम" ने कहा कि भारत नौजवान क्रांति सभा आप लोगो के सहयोग के लिये सदा आभारी रहेगी ।
मीटिंग की अध्यक्षता संरक्षक डा. बब्बन राम व संचालन संगठन के संयोजक जावेद अंसारी "जाम" ने किया ।
आज मीटिंग में निम्न लोग संगठन के पदाधिकारी गण नियुक्त हुए ----
संरक्षक .... डॉ. बब्बन राम
सह - संरक्षक.... डॉ. अवनींद्र कुमार सिंह
सह - संरक्षक .... श्री बीरबल राम
सह- संरक्षक .... श्री राजन निर्भय सिंह
सह- संरक्षक .... श्री बदरद्दुजा उर्फ बब्लू अंसारी
केंद्रीय संयोजक.... जावेद अंसारी "जाम"
केंद्रीय अनुशाशन समिति चेयरमैन .... पिंटू अंसारी
प्रमुख रास्ट्रीय महासचिव.... सूर्यकांत यादव
रास्ट्रीय महासचिव.... समीउल्लाह अंसारी
रास्ट्रीय महासचिव ..... विशाल चौरसिया
संगठन मंत्री .... श्री विनीत तिवारी
सह - संगठन मंत्री ....
श्री संजीव सिंह
रास्ट्रीय प्रवक्ता ....
श्री तनवीर अहमद
रास्ट्रीय मीडिया प्रभारी....
आरिफ अहमद अंसारी
रास्ट्रीय सचिव ..... श्री संजय मसीह
रास्ट्रीय सचिव ..... आकाश जायसवाल
रास्ट्रीय सचिव ..... श्री *सतीश*सिंह*
राष्ट्रीय सचिव.... श्री राकेश यादव
रास्ट्रीय सचिव.... श्री विवेकानंद यादव
रास्ट्रीय सचिव..... श्री नागेंद्र पाल
रास्ट्रीय सचिव... श्री सामु साहनी
रास्ट्रीय सचिव.... श्री गुरुदयाल गौतम
रास्ट्रीय सचिव..... श्री अंकित गुप्ता
रास्ट्रीय सचिव.... शेषनाथ यादव
रास्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ....
(1) जमशेद राईनी
(2) दीपक मेडिकल
(3) ई. सत्येंद्र पाल
(4) अभय यादव
(5) मुन्ना पाल
(6) नौशाद अली
(7) पिंटू आलम
(8) भोला राम
(9) राहुल तिवारी
(10) अखिलेश यादव
(11) खुर्शीद आलम
रास्ट्रीय विशेष आमंत्रित सदस्य..
(1) शकील अहमद पत्रकार
(2) शिवानंद बागले पत्रकार
(3) सन्तोष सिंह पत्रकार
(4) अरविंद सिंह मेडिकल
(5) ओमप्रकाश यादव प्रधान
बलिया जिला संयोजक ....
जंग बहादुर चौहान
टीम रसड़ा नगर .....
प्रभारी .... गुलशाद अंसारी
सह- प्रभारी ... रियाज अहमद
अध्यक्ष .... अजित गुप्ता वीरू
सूचना मंत्री ....शुभम चौरसिया
रसड़ा ब्लाक संयोजक ... शमशेद अंसारी
चिलकहर ब्लाक ....
चिलकहर ब्लाक प्रभारी .... आशुतोष पाण्डेय कालू बाबा
चिलकहर ब्लाक सह-प्रभारी ...
सत्यप्रकाश चौहान
चिलकहर ब्लाक अध्यक्ष ...
खैरुल बशर अंसारी
चिलकर ब्लाक सूचना मंत्री ... इस्तियाक अहमद