Breaking News

कोरोना तोड़ता है मरीज का आत्मबल : डॉ अशोक सिंह



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जनपद बलिया के सुप्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ अशोक सिंह जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एसपीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान जीवन व मौत के बीच 23 दिनों तक संघर्ष करने के बाद आज स्वस्थ होकर घर लौटे है,ने बलिया एक्सप्रेस से एक भेंटवार्ता में साफ शब्दों में कहा कि कोरोना सबसे पहले आत्मबल तोड़ता है । श्वसनतंत्र को प्रभावित करता है । दिल, सुगर,किडनी या अन्य किसी रोग के लिये शल्य क्रिया कराये मरीजो को सबसे ज्यादे संक्रमित करके जान लेने की कोशिश करता है । इस दुष्प्रभाव सबसे ज्यादे 60 से अधिक के बुजुर्गों और 10 साल के नीचे के बच्चों में दिखता है ।
                              लक्षण
अगर किसी को दो तीन दिनों से बुखार हो, खांसी हो और दम फूलता हो, नींबू खट्टा स्वाद छोड़कर अन्य स्वाद न लगता हो तो ये कोरोना के लक्षण है । ऐसे लोगो को तुरंत जांच कराने के साथ अपने आप को घर मे एकांतवास में हो जाना चाहिये ।

भारत मे मृत्यु दर कम होने का ये है कारण

डॉ अशोक सिंह ने 130 करोड़ की आबादी वाले देश भारत मे कोरोना से कम मृत्यु होने, मृत्युदर कम होने के लिये यहाँ की जलवायु और शाकाहारी भोजन को बताया है । डॉ सिंह ने कहा है कि शाकाहारी भोजन में जो हम मसाले खाते है वह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है । हमारे देश मे जो जलवायु परिवर्तन होता है, वह भी कोरोना से बचाव में सहायक है । साथ ही हमारे यहां सभी को बीसीजी का टीका लगाया जाता है,यह रिसर्च में पाया गया है कि बीसीजी का टीका हमारे शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है । यही नही हमारे यहां कई तरह के संक्रामक रोग होते रहते है,जिसके कारण यहां के लोगो मे रोगों से लड़ने की क्षमता विश्व के अन्य देशों के नागरिकों से अधिक होती है ।

कोरोना पॉजिटिव का बढ़ाये आत्मबल,अछूत समझना गलत

डॉ अशोक सिंह ने कोरोना पॉजिटिव घोषित होते ही उस व्यक्ति के प्रति पड़ोसियों द्वारा अछूत जैसा व्यवहार करने की आदत को गलत करार दिया है । कहा कि यह उस व्यक्ति द्वारा पैदा किया हुआ रोग नही है जिसके कारण उसको अछूत समझा जाये बल्कि उसको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साहस दिया जाय कि कुछ नही हुआ है, हिम्मत रखो जल्द से जल्द इसके नियमो का पालन व इलाज से तुम ठीक हो जाओगे । अगर लोग सिर्फ इतना ही सहयोग कर दे तो रोगी जल्द से जल्द ठीक हो जायेगा । वैसे भी यह जरूरी नही है कि आपको या आपके किसी सदस्य को यह रोग न हो ।

और क्या क्या कहा ,डॉ अशोक सिंह ने सुनिये