ई- कन्टेन्ट टीचिंग भविष्य में पूरे कोर्स का होगा एक हिस्सा :प्रो० कल्पलता पाण्डेय
जे0 एन0 सी0 यू0 का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया ।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की संरक्षिका प्रो० कल्पलता पाण्डेय के निर्देश पर विश्वविद्यालय की आई. क्यू . ए. सी. टीम द्वारा आयोजित ई-कन्टेन्ट डेवलपमेंट एवं आनलाइन टीचिंग प्रोग्राम के तहत सम्पादित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसका शुभारंभ करते हुए कुलपति महोदया ने आयोजन समिति एवं सभी महाविद्यालयों को शुभकामनाएं दीं । उद्घाटन समारोह में इस वैश्विक परिदृश्य की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ई- कन्टेन्ट टीचिंग भविष्य में पूरे कोर्स का एक हिस्सा होगा , इस समय के बदलाव को हम सबको स्वीकार करना होगा । सम्बद्ध महाविद्यालयों को शिक्षा , शिक्षण गतिविधियों में अपने को समय के अनुरूप ढ़ालना पड़ेगा । कुलपति महोदया ने ई-कन्टेन्ट को भविष्य में प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सम्बद्ध महाविद्यालयों को नसीहत देते हुए कहा कि कुछ कालेजो ने विश्वविद्यालय के आदेश पर ध्यान ही नहीं दिया ,यह अच्छा नहीं है ।कुलपति महोदया ने कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षको को भरपूर साधुवाद दिया । ई-कन्टेन्ट पर डॉ० विनोद सान्यवाल ने विषय से सम्बंधित व्याख्यान देकर ई टीचिंग की लर्निंग व्यवस्था पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । डॉ० राजवीर ने ई-टीचिंग की प्रयोगशाला पर अपना उद्बोधन दिया । कार्यशाला के आयोजन में डॉ० दयालानन्द राय , डॉ०अनिल सिंह डॉ० मीनाक्षी गौतम सहित सम्बद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों ने पूर्ण रूप से अपनी सहभागिता निभाई ।