पत्रकार के हत्यारों की भी गिरायी जाएगी मकान,पुलिस अधीक्षक ने दिया यह बयान
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह के हत्यारों की मकान जहां नृशंस हत्या हुई है, उस मकान को गिराने की मांग पर पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने कहा है कि आरोपियों पर 14 A की कार्यवाही करते हुए मकान को भी गिराया जाएगा । साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिये तत्काल एक गार्द लगाने का आदेश भी दिया ।
बता दे कि आज भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह,सर्वेन्द्र सिंह,दिग्विजय सिंह महामंत्री, बृजेश सिंह आदि ने माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी राम आश्रय व पुलिस अधीक्षक बलिया को सौपा , जिसमे पत्रकार की जिस जगह हत्या हुई उस मकान को ध्वस्त करने ,परिजनों को 50 लाख की सहायता देने,मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग और फेफना थाने के सभी कर्मियों का स्थानांतरण और जांचोपरांत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी ।
प्रभारी जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि यह मांग माननीय मुख्यमंत्री जी को तत्काक भेज दी जाएगी ।