निलंबित एसडीएम अशोक चौधरी की बर्खास्तगी की उठी मांग
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।। फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल बलिया के जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल बिल्थरारोड के तत्कालीन एसडीएम के द्वारा डण्डे से बर्बरता पूर्वक पिटाई करने पर चोटिल व्यापारी रजत चौरसिया और आंशु चौरसिया से उनके चौकिया स्थित आवास पर मिला। उनसे घटना की पूरी जानकारी लिया तथा भरोसा दिलाया कि व्यापारी समाज व व्यापार मंडल आपके साथ है, अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। व्यापारी नेता ने कहा कि बिल्थरारोड के तत्कालीन एसडीएम अशोक चौधरी पर जो एनसीआर दर्ज हुआ है, वह अपर्याप्त हैं। इसमें सम्बंधित धाराओ के साथ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए प्रदेश सरकार से आरोपी निलंबित एसडीएम अशोक चौधरी को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके लिए सोमवार से बलिया में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में जिला महामंत्री अंजनी सोनी, सुनील शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जितेन्द्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।