Breaking News

सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं, घंटों जाम में फंसी रही बहने




ए कुमार
गोरखपुर।। भाई बहन के  प्यार के बंधन रक्षा बंधन कोरोना को मात दे दिया आज रोड पर ना ही कोरोना का डर  ना किसी प्रकार का ख़ौफ़ ना ही सामाजिक दूरी का किसी को ख्याल बस ख्याल एक है कि कब अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांध ले जिसका नतीजा रहा कि  हर सड़कों पर केवल  दोपहिया  व चार पहिया  से  महिलाएं अपने भाई के कलाई में राखी बांधने के लिए उत्सुक नजर आ रही थी हर रोडो पर जाम ही जाम  नजर आ रहा था।  गोरखपुर जनपद के उत्तरी छोर पर महुवातर मनीराम टिकरिया रोड पर नवापार महराजगंज के बीच घंटो जाम लगा रहा महिला अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने हेतु जाम में धंटो फंसी रही जो कि इस रोड पर आमतौर पर छुट्टी के दिनों में सन्नाटा ही दिखाई देता है लेकिन  कोरोना संक्रमण महामारी के वजह से बहने सवारी गाड़ियों से न जाकर अपने पतियों के साथ ही जाना सुरक्षित महसूस करते हुए  अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधना उचित समझा जिसका नतीजा रहा कि टिकरिया महुआतर रोड घंटो जाम रहा।  पुलिस को रास्ता सामान्य करवाने में नाकों चने चबाने पड़े क्योंकि सभी को अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने की जल्दी पड़ी हुई थी नवापारा महराजगंज के बीच मे छोटी पुलिया के वजह से  वनवे रास्ता के वजह से जाम की समस्याओं से आज बहनों को धूप में  घंटों खड़ा रह कर अपने अपने बारी की प्रतीक्षा कर धीरे धीरे जा कर भाइयों के कलाई में रक्षा बांधना  मुनासिब समझा।