सपा की सरकार बनी तो भगवान परशुराम व मंगल पांडेय की लगेगी मूर्ति ,परशुराम जयंती पर होगी छुट्टी
बलिया ।। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व द्वारा यह घोषणा किया गया है कि अगले विधान सभा चुनाव में समाजवादियों की सरकार बनेगी तो भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम की तथा स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम नायक बागी बलिया के लाल शाहिद मंगल पाण्डेय की मूर्ति लगवाई जाएगी । साथ ही ब्राह्मण समाज के गरीब परिवार के बेटियों के शादी हेतु आर्थिक सहयोग भी दिया जाएगा तथा पूर्व की भांति भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित किया जयेगा ।
उक्त घोषणा का समाजवादी पार्टी बलिया के प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी" एवं जिला सचिव आदर्श मिश्र "झब्बू"ने स्वागत किया है तथा पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद भी दिया है। प्रेस को जारी अपने एक बयान में उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी जब भी सत्ता में आती है तो भगवान परशुराम के सम्मान में कोई बड़ा काम करती है यह घोषणा निश्चय ही आगामी विधान सभा चुनाव में निर्णायक होगी तथा समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापस आएगी।क्योकि अन्य पार्टियों के कथनी और करनी में अंतर है अन्य पार्टियां भगवान परशुराम के अनुयाईयों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखती है और इनके साथ दोहरा चरित्र अपना कर ब्यवहार करती है सिर्फ समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव ही ऐसे नेता है जो इस वर्ग को देश के जागरूक समाज राष्ट्र रक्षक विकासोन्मुख देखते है।