रतन सिंह के हत्यारों की मकान को गिराये प्रशासन : मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जिस तरह से प्रदेश सरकार पुलिस पर हमला करने वालो के मकानों को तुरंत गिरा दे रही है , उसी तरह पत्रकार रतन सिंह की जिस जगह नृशंस हत्या हुई है, प्रधान के घर को स्थानीय प्रशासन तुरंत गिराये । साथ ही परिजनों को 10 लाख को सीएम योगी जी द्वारा घोषित सहायता राशि बहुत ही कम है ,यह राशि 50 लाख हो और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाय । उपरोक्त मांग भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने की है । कहा कि आरोपी की मकान गिराने से अपराधियो का मनोबल टूटेगा और पत्रकरो पर हमला करने से डरेंगे । ऐसा नही होने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ आंदोलन करने को बाध्य होगा ।