Breaking News

सीएचसी नरही के अधीक्षक ने डीएम सीएमओ सीडीओ को लिखा पत्र : सीएचसी पर व्याप्त भ्रष्टाचार की करी शिकायत, कार्यवाही न होने पर इस्तीफे की कर दी पेशकश



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। सरकारी अस्पतालों में खासकर ग्रामीण अंचलों में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है, इसकी पोल खुद सीएचसी नरही के अधीक्षक डॉ साकेत बिहारी ने उच्चाधिकारियों को पत्र पत्र भेजकर खोली है । डॉ बिहारी ने अपने सीएचसी में भ्रष्टाचार के बोलबाला होने की लिखित में जानकारी जिलाधिकारी बलिया, सीएमओ बलिया व सीडीओ/नोडल कोरोना को दी है । डॉ बिहारी ने अपने अस्पताल की दो कर्मियों पुष्पा राय व बिंदु राय पर मरीजो से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए कहा है कि अगर इनके खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो मैं ऐसे भ्रष्टाचार युक्त माहौल में  मैं सरकार की मंशा के अनुरूप लोगो को मुफ्त इलाज जब नही दे पाऊंगा तो मेरे अधीक्षक रहने का कोई औचित्य नही है । कहा कि इन लोगो के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो मेरा इस्तीफा इसी पत्र को मानकर मुझे अधीक्षक पद से मुक्त कर दिया जाय ।

बता दे कि डॉ बिहारी ने अभी 18 जुलाई को ही अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया है । डॉ बिहारी ने साफ लिखा है कि मैं यहां के भ्रष्टाचार के बारे में सुनता था ,अब सामने भी आ गया । बता दे कि इस सीएचसी पर तैनात कई चिकित्सक राजनैतिक पहुंच के चलते आते ही नही थे और अपने अपने जिलों में नर्सिंग होम /क्लिनिक चलाते है और वेतन यहां से आहरित करते है । डॉ बिहारी ऐसे चिकित्सको के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाये है जिससे यहां खलबली मची हुई है ।