Breaking News

पत्रकार ने भरा भुसेवाली का जुर्माने का नुकसान,जबकि मंत्री ने किया था देने का ऐलान






बलिया ।। नगर पालिका बलिया के अधिशाषी अधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने लॉक डाउन में दुकान खोलने के कारण लॉक डाउन उलंघन के मामले में गरीब रामावती देवी जो भूसा बेचती है, इनके ऊपर न सिर्फ 1 हजार रुपये का जुर्माना ठोका था बल्कि बरसात से बचाव के लिये भूसा को ढकने वाले प्लास्टिक को भी फाड़ दिया था । गरीब महिला ने किसी तरह जुर्माना भरा था ।
  इस खबर को मीडिया कर्मियों ने जब प्रमुखता से चलाया तो सूबे के मंत्री व बलिया सदर के विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने इस महिला के जुर्माने को अपने पास से वापस करने की बात कही थी । जब एक लगभग 1 सप्ताह तक इस गरीब को जुर्माने की रकम वापस नही मिली तो भारत समाचार के स्थानीय प्रतिनिधि सर्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को जाकर इस गरीब महिला को जुर्माने वाली रकम 1 हजार रुपये अपने पास से दिया । जुर्माने वाली रकम को वापस मिलते ही महिला के चेहरे पर रौनक दौड़ गयी और पत्रकार सर्वेन्द्र सिंह को बहुत धन्यवाद ज्ञापित की ।