मंत्री उपेन्द्र तिवारी की चौथी रिपोर्ट भी निकली निगेटिव,हास्पिटल से हुए डिस्चार्ज
बलिया ।। फेफना विधान सभा से विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी की चौथी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है । बता दे कि लगभग एक माह से श्री तिवारी सपरिवार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे थे । कोरोना को हराकर घर लौटने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।
ठीक होकर घर आने के बाद श्री तिवारी ने अपने सभी शुभेच्छुओं, क्षेत्र की जनता जनार्दन का बीमारी के समय मे आशीर्वाद बनाये रखने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि चिकित्सको के परामर्श के बाद शीघ्र ही क्षेत्र में सेवा के लिये हाजिर होऊंगा ।