Breaking News

एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ रैंक के दस चिकित्साधिकारियों पर चला शासन का हंटर,डीएम ने रोका वेतन,सीएमओ ने कर दिया तबादला



बलिया ।। बार बार के शासन के निर्देशों के वावजूद जनपद के स्वास्थ्य विभाग में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व उप मुख्य चिकित्साधिकारी रैंक के 10 चिकित्सक अपनी राजनैतिक जोड़तोड़ के चलते पद के विपरीत सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी बने हुए है , ऐसे लोगो पर आज शासन का हंटर चल गया है । जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने सीएमओ बलिया को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से इन लोगो के वेतन रोकने और इनके आहरण वितरण अधिकार को रोकने का आदेश शासन के निर्देश पर दिया है । ये लोग जब तक अपने अपने चार्ज देकर व जिला मुख्यालय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित नही करेंगे तब तक इनके वेतन रुके रहेंगे ।
 पत्र में साफ कहा गया है कि शासन का कोविड नियंत्रण के लिये जारी आदेश में ऐसे चिकित्साधिकारियों को जिला मुख्यालय पर रहकर कोविड नियंत्रण के कार्य करने है लेकिन ये लोग सुदूर सीएचसी पीएचसी का काम ही नही देख रहे है बल्कि वही निवास भी बनाये हुए है । इसी बात को शासन ने गंभीरता से लेते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश जारी किया है । बता दे कि कई बार इन लोगो का स्थानांतरण हुआ लेकिन ये लोग अपनी जगह से नही हिले ।


 सीएमओ बलिया ने किया तत्काल सभी ACMO/डिप्टी CMO की जगह दूसरे चिकित्सको की तैनाती
बलिया ।। जिलाधिकारी का पत्र मिलते ही सीएमओ बलिया  ने बांसडीह पीएचसी से डॉ सुधीर कुमार तिवारी को हटाकर डॉ संजय वर्मा को ,डॉ नवीन कुमार सिंह को सोनबरसा से हटाकर डॉ आशीष श्रीवास्तव को,डॉ वीरेंद्र कुमार को रसड़ा से हटाकर डॉ पीसी भारती को,डॉ विजय यादव को हटाकर डॉ आशीष श्रीवास्तव को,डॉ अजय कुमार तिवारी को सिकंदरपुर से हटाकर डॉ व्यास कुमार को,डॉ आनंद कुमार को नरही से हटाकर डॉ साकेत बिहारी को प्रभारी बनाने का आदेश जारी कर दिया है ।