Breaking News

बड़ी खबर : चेयरमैन अजयकुमार ने ईओ और लेखाधिकारी का भ्रष्टाचार के मामले में रोका वेतन,शासन को भेजी चिट्ठी




मधुसूदन सिंह
बलिया ।। नगर पालिका परिषद बलिया के चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा और लेखाधिकारी अचिन्त्य कुमार को सरकारी बजट का प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए जुलाई 2020 से वेतन अवरुद्ध करते हुए इसकी सूचना शासन को भेज दी है ।
  पत्र में चेयरमैन समाजसेवी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि आप दोनों को सरकारी बजट के दुरुपयोग के आरोप में स्पष्टीकरण देने के लिये 17 जून 20,22जून 20 और 3 जुलाई 2020 को तीन पत्र भेजा गया था लेकिन आप लोगो ने पत्रों का जबाब देना भी जरूरी नही समझा । जिससे यह साबित होता है कि आप लोगो ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है । इस लिये आप दोनों लोगो का माह जुलाई से वेतन अवरुद्ध किया जाता है ।
   चेयरमैन समाजसेवी ने अपने आदेश से प्रमुख सचिव नगर विकास, निदेशक प्रशासन, जिलाधिकारी बलिया व प्रभारी अधिकारी नगर निकाय बलिया को भी अवगत करा दिया है ।

  
प्रशिक्षु को महत्वपूर्ण पटलो का चार्ज देना गलत

किसी भी सरकारी सेवक की नियुक्ति के दिन से लगभग 2 साल का समय परिवीक्षा अवधि होती है । इस अवधि के पूर्ण होने के बाद ही सरकारी सेवक की नौकरी स्थायी होती है । इसके बाद ही ऐसे सेवको को विभागीय महत्वपूर्ण दायित्वों को सौपा जाता है । लेकिन अभिनव कुमार के मामले में ऐसा नही है । नौकरी जॉइन करते ही अभिनव कुमार को अधिशाषी अधिकारी ने जेम पोर्टल व स्टोर का प्रभारी बना दिया ,जबकि इन दोनों का प्रभारी कोई वरिष्ठ लिपिक को होना चाहिये ।
चेयरमैन ने इन्ही दोनो जगहों पर सरकारी बजट का दुरुपयोग करने की बात कही है ।