कोरोना पॉजिटिव युवक की हुई मौत,गांव में दहशत का माहौल, दर्जनों है मरीज पर नही हुआ है गांव सेनिटाइज
सुनील शर्मा
सिकन्दरपुर, बलिया।। सिकन्दरपुर क्षेत्र के गंग किशोर गांव में सोमवार की देर रात 32 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई इसकी सूचना मंगलवार की सुबह मिलते ही पूरे गांव व क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के घर पहुंच गई एवं शव को कब्जे में ले लियागांव में मंगलवार को बड़े पैमाने पर करोना जांच भी शुरू हुई।
6 अगस्त को गंगकिशोर गांव निवासी एक युवक का करोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद वह होम कोरंटाइन में थे। उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में दूसरे दिन लोगों की कोरोना जांच किया। गांव में अब तक दर्जनों लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी दौरान सोमवार की रात एक युवक की हुई मौत ने पूरे गांव व क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। गांव के लोग इस घटना के बाद काफी डरे और सहमे हुए हैं।
गांग किशोर गांव में दर्जनों कोरोना पाजेटिव मिलने के बाद भी गांव को सैनिटाइजर व साफ सफाई में लापरवाही बरती जा रही है । जिससे कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को मिलने वाले 14वें वित्त आयोग में से कोविड-19 से बचाव हेतु जरूरत के हिसाब से धन खर्च करने का निर्देश दिया गया है बावजूद इसके विगत 1 सप्ताह पहले से कोरोना मरीज मिलने के बाद भी गांव में केवल कागजी खानापूर्ति कर सैनिटाइजर किया जा रहा है अगर सरकार के निर्देश के हिसाब से गांव को साफ सफाई रखा गया होता तो मरीजों की संख्या बढ़ी नहीं होती केवल फोटो खिंचाने तक ही गांव की सैनिटाइजर की व्यवस्था सीमित रह गई है । इस सम्बंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल वर्मा ने बताया कि सभी सचिवों को गांव में सेनेटाइजर करने के निर्देश दिए गए है अगर कहि लापरवाही मिलती है तो सम्बंधित के विरुद्ध कारवाई की जाएगी ।