Breaking News

एसडीएम बेल्थरारोड की तानाशाही : गमछा व रुमाल से मुंह बांधने वालो को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, महिला बैठी है पर बाइक सवार पर चलाई लाठी



बेल्थरारोड ( बलिया )।। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री गमछे से मुंह बांधकर मास्क की तरह प्रयोग कर रहे है ,लेकिन वही बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील के एसडीएम अशोक चौधरी गमझा और रुमाल से मुंह बांधने को मास्क नही मान रहे है और ऐसे लोगो को दौड़ा दौड़ा कर स्वयं पीटा । हद तो तब कर दी जब साहब ने बाइक पर महिला के बैठने के बावजूद लाठी से वार कर रहे है । क्या बेल्थरारोड में डंडे के बल पर कानून का राज स्थापित होने की छूट मिल गयी ।
बता दे कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिलाधिकारी द्वारा  पूरे जिले में मास्क चेकिंग के आदेश पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी ने उभांव पुलिस के साथ चौकियामोड़   पर चेकिंग के दौरान मास्क लगाए व मास्क के बदले रुमाल लगाए  दुकान में बैठे दो  युवको को दुकान से बाहर निकालकर पुलिस वालों के साथ  भद्दी-भद्दी  गालियां देते हुए जमकर लाठियां बरसाई। जिससे एक युवक का हाथ फट गया और खून बहने लगा । उल्टे एसडीएम ने दोनो युवकों को  थाना उभांव भेजवा दिया। साथ ही तहसील परिसर में  भी मास्क और गमछा लगाए बैठे फरियादियों को भी नही बक्सा और दौड़ा दौड़ाकर  पुलिस के साथ पीटा जिससे पूरे तहसील परिसर में अफरा - तफरी मच गया। इस दौरान भी वकील मूकदर्शक बने रहे।

ज्ञात हो कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क के बदले मुह को गमछा या रुमाल से बाधने के आदेश को भी स्थानीय प्रशासन ताक पर रखकर गमछा और रुमाल लगाए लोगो पर डंडा बरसाना शुरू कर दिया है। यही नही गाड़ी चेकिंग के नाम पर पुलिस  दो पहिया वाहनों का वाहन का कागजात दिखाने के बाद भी ऑनलाइन चालान कर दे रही है। वाहन स्वामियों के आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है  ।और लोग कोपभाजन के भी शिकार हो रहे है। पुलिस और प्रशासन की इस कार्यवाही से लोगो मे दहशत व्याप्त है। मास्क और वाहन चेकिंग के दौरान उभांव पुलिस के साथ चौकी इंचार्ज सीयर आर के सिंह मौजूद रहे।