Breaking News

एसओ सिकंदरपुर ने फरियादी गर्भवती महिला से कहा तुम भी सती सावित्री नही





बलिया ।।पीड़ित व्यक्ति थाने पर जाता है अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने लेकिन जब सुरक्षा के जिम्मेदार से ही डर लगे तो आप क्या करेंगे ।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है ।
सीएम योगी जहां महिलाओ के सम्मान की बाते करते है वही सुरक्षा की जिम्मेदारी जिस पुलिस के अधिकारी के पास हो अगर वही रक्षक की जगह भक्षक और महिलाओ के प्रति गंदी सोच रखने वाला हो ,तो कैसे महिलाओ की अस्मत की सुरक्षा कैसे होगी ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सिकन्दर पुर थाना क्षेत्र के खरकी  कोथ गांव में महिलाओं के बीच 2दिन पहले हुए विवाद में एक महिला ने थाने में शिकायत पुरुष पर मार पीट का आरोप लगा कर किया ।मौके पर पहुँच पुलिस ने आरोपी  को थाने उठा लाई और दो दिनों से थाने में बैठाई रखी ।आरोपी के परिजन ने आरोप लगाया एसएचओ और सिपाही पर कि जब अपने देवर का हाल जानने 2दिन बाद थाना पहुचे  तो थाने में एस एचओ ने देवर को छोड़ने के लिए 9बजे तक रुकने के लिए कहा इतना ही नही ,कहा तुम सती सावित्री नही ।अश्लील शब्दो का इस्तेमाल किया ।जब कि मैं गर्भवती हू मेरे साथ धक्का मुक्की भी हुई मेडिकल लेकर आई हूँ।महिला ने इस घटना में लिप्त सिपाही और एसएचओ की शिकायत करने पुलिस अधीक्षक बलिया के कार्यालय पहुची और न्याय की गुहार लगाई ।
अब देखने वाली बात है कि महिला के साथ न्याय होता है फिर जांच ।
सुनिए पीड़िता महिला को-----