Breaking News

तिरंगा देकर मास्क पहनने के लिए न्यायाधीश शिवेन्द्र मिश्र ने किया जागरूक



कुलदीपक पाठक
 देवरिया ।।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , देवरिया के तत्वावधान में कोरोना ( कोविड -19 ) से बचाव एवं जागरूकता हेतु जनपद न्यायालय के न्यायाधीशगणों में न्यायालय से निकल कर आम जनमानस के बीच कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करने हेतु किया निर्देशित । न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने विद्वान अधिवक्ता , दुकानदार , रिक्सा चालक एवं आमजनता से आह्वान किया कि इस कोरोना काल में देश ने आप सभी लोगो से कुछ मांगा है , इतिहास गवाह है कि आज से पहले देश ने आपसे कुछ नही मांगा है , इसलिए आप सभी लोग सोशल डिस्टेन्सिग का पालन एवं मास्क का प्रयोग करें । न्यायाधीश ने दीवानी न्यायालय गेट से दुकानदारों को प्रतीक रूप में तिरंगे झण्डे को देते हुये यह निर्देश दिया कि जो भी ग्राहक आपके यहां आ रहे है उन्हे बिना मास्क लगाने पर कोई भी वस्तु न दे तथा उनको हमेशा मुह और नाक ढकने के लिये प्रेरित करें , इस दौरान मौके पर जिन दुकानदारों ने मास्क लगाये हुये थे , उनका न्यायाधीश द्वारा उत्साह वर्धन भी किया गया । इस दौरान उन्होंने पैदल ही कचहरी गेट , शिवमंदिर , बस स्टैण्ड , एवं भटवलिया चौराहा तक जिन जिन लोगो से मिलते गये उन्हे सोशल डिस्टेन्सिग एवं मास्क लगाने हेतु प्रेरित किये । भ्रमण में मुख्य रूप से सिविल जज ( जू 0 डी 0 ) श्री नवनीत कुमार , श्री रूपांशु आर्या , श्री मनोज कुमार यादव एवं कुमारी प्रियम्वदा के साथ , सतीश त्रिपाठी , राजेश मणि त्रिपाठी एवं विद्वान अधिवक्ता , आम जनमानस उपस्थित रहें ।