पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकार एकता समन्वय समिति ने उप जिलाधिकारी को दिया पत्रक
कुलदीपक पाठक
देवरिया ।। पत्रकार एकता समन्वय समिति तहसील इकाई रुद्रपुर द्वारा तहसील अध्यक्ष विनय गुप्ता के नेतृत्व में बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के पत्रकार रतन सिंह की सोमवार की रात निर्मम हत्या तथा लार के पत्रकार मनौवर अली के खिलाफ फर्जी मुकदमे को लेकर मंगलवार को तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी संजीव उपध्य्याय को राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक सौप कर मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की गई। पत्रक के माध्यम से बताया गया कि बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के सहारा समय इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह की सोमवार 24 अगस्त की रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। पत्रकारो की प्रदेश में हत्या और उत्पीड़न का कार्य बड़े जोरो पर हैं जिससे पत्रकार समाज आहत और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा हैं।
उक्त मृतक पत्रकार रतन सिंह के हत्यारों को अबिलम्ब गिरफ्तार किया जाय इसके साथ ही मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाय।लार क्षेत्र के मनौवर अली के मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। प्रदेश में आये दिन पत्रकारो का उत्पीड़न हो रहा हैं। जिससे पत्रकारो में रोष हैं। पत्रकारो की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिया जाय इसके साथ ही पत्रकारो के मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। पत्रक सौपे जाने के दौरान पत्रकार एकता समन्वय समिति के राO सरंक्षक योगेंद्र नाथ त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष रामप्रताप पांडेय, तहसील महासचिव सत्यप्रकाश गुप्त, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी अंकित पांडेय संगठन मंत्री दिलीप पांडेय,अमित वर्मा, नंदलाल जायसवाल, पुनीत पांडेय रविकांत तिवारी,प्रदीप गुप्ता, दयानंद मिश्रा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।