ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने कर्मचारी नेता को कहा अपशब्द ,फिर हुआ कुछ ऐसा हंगामा कि .....
बलिया ।। अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के 6 माह से लंबित वेतन, सेवानिवृत्त कर्मियों के कई वर्षों से लंबित देयकों की ईओ बलिया दिनेश कुमार विश्वकर्मा से मांग करना कर्मचारी नेताओ को महंगा पड़ गया जब ईओ ने नेताओ का स्वागत अपशब्दों से किया । ईओ के अपशब्द कहते ही कर्मचारी नेताओ का भी पारा चढ़ गया और नेताओं ने भी ईओ को भ्रष्टाचारी से लेकर कई तरह के अपशब्दों से जबाब दिया ।
दोनो के बीच हुई जम कर नोकझोंक और गाली गलौज हुई। बात यहां तक बढ़ गयी कि हाथापायी की नौबत आ गयी लेकिन मीडिया कर्मियों के बैठे रहने से टल गई और अपने चैम्बर से कर्मचारियों को EO ने गाली दे कर भगा दिया ।
बता दे कि जब से चेयरमैन अजय कुमार ने सीएम योगी से लगायत शासन व स्थानीय प्रशासन से ईओ के भ्रष्टाचार की शिकायत की है,ईओ फ्रस्ट्रेशन में हो गये है । वही सूत्रों ने बताया है कि शासन से आयी शुक्रवार को एक चिट्ठी ने ईओ को और परेशान कर दिया है । इस पत्र के द्वारा आरोपो पर स्पष्टीकरण मांगा गया है । इसके बाद ईओ ने अपने एक विश्वस्त बाबू को एक पत्र तैयार कराकर चेयरमैन के पास भेजा जिसमे लिखा गया है कि मेरे द्वारा(चेयरमैन अजय कुमार)ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा व लेखाधिकारी अचिन्त्य कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार करने का जो शिकायती पत्र भेजा गया है, वह कर्मचारियों के द्वारा गलत तथ्य बताने के कारण गलतफहमी में भेजा गया है । इन दोनों अधिकारियों ने कोई भी भ्रष्टाचार नही किया है । इनके मामले को निरक्षेपित किया जाय । लेकिन चेयरमैन अजय कुमार ने हस्ताक्षर करने से साफ इंकार करते हुए उस पत्र को भी रख लिया ।
बता दे कि एक तरफ जहां अल्प वेतनभोगी कर्मी पिछले 6 माह से वेतन के लिये तरस रहे है,तीन चार सालों से सेवानिवृत्त कर्मियों के लंबित देयकों और चिकित्सकीय देयकों का भुगतान नही मिल रहा है , वही ईओ बलिया अपनी पत्नी के चिकित्सकीय देयकों को (इनकी पत्नी राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रवक्ता है और 2016 में बीमार थी जब ये आजमगढ़ में कार्यरत थे) कानूनी रूप से गलत होने के वावजूद अपने हस्ताक्षर से और 2019 में 2 लाख 80 हजार का भुगतान ले लिए है । जबकि कानूनी रूप से सरकारी सेवक होने के कारण इनको भुगतान आश्रित के रूप में लेने का अधिकार नही है, यह भुगतान इनकी पत्नी को शिक्षा विभाग से मिलता ।
ईओ द्वारा कर्मचारियों के साथ किए गए अभद्रता से कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है । पीड़ित कर्मचारियों का और भी आरोप कहा EO नगर पालिका है भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है ।
ईओ द्वारा कर्मचारियों को कहे गये अपशब्द
इसके बाद हुआ हंगामा
बाइट- भारत भूषण मिश्रा [ नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी ]
मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल का बयान