Breaking News

इकौना थाना के थाना प्रभारी का इकौना तहसील के पास हुआ भीषण सड़क हादसा



ए कुमार
श्रावस्ती ।।  इकौना थाना के थाना प्रभारी (अनिल दीक्षित)का  इकौना तहसील के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को सामने से जोरदार मारी टक्कर,

पुलिस के ड्राईवर की हालत नाजुक, थाना प्रभारी हुए गम्भीर रूप से घायल

वंही कई पुलिस कर्मी हुये है घायल पेट्रोलिंग पर जा रहे थे थानाध्यक्ष

मौके पर CO और SDM समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

इकौना के सरकारी अस्पताल मे चल रहा है इलाज