गृह मंत्री अमित शाह के बाद यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी निकले कोरोना पॉजिटिव ,मंत्री कमलारानी वरुण की हुई मौत
ए कुमार
लखनऊ।। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्यूट करके ज्योही अपने आप को कोरोना पॉजिटिव होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी,तो हड़कम्प मच गया । वही यूपी की कैबिनेट मंत्री कमलारानी वरुण की कोरोना से मौत ने सबको अभी झकझोरा ही था कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट से हड़कम्प की स्थिति हो गयी ।
तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से अब उत्तर प्रदेश में और भयावह स्थिति होने लगी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण रविवार सुबह योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण के निधन का निधन हो गया। शाम को सूचना आई कि उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,953 नए मामले मिले हैं।
यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार शाम को ट्वीट कर कहा कि 'मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूं। मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे जांच में तेजी आई है, कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 3,953 नए मामले आए हैं। साथ ही, कोविड-19 के उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके 1,861 व्यक्तियों को डिस्चार्च किया गया है। प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण व उपचार के लिए टेस्टिंग का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल एक लाख 14 हजार 822 टेस्ट किए गए। यह टेस्ट आरटीपीसीआर, ट्रू-नैट मशीनों तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से किए गए।