सीएम योगी ने किया जनता का आह्वान, बोले- हिम्मत, धैर्य और एकजुटता से हारेगा कोरोना
ए कुमार
गोरखपुर ।। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना और बाढ़ संकट के खात्मे के लिए शासन-प्रशासन और जनता की एकजुटता का आह्वान किया । गोरखपुर में बाढ़ पीडि़तों के बीच राहत साम्रगी के वितरण से पहले सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुख और दु:ख जीवन के दो अभिन्न पहलू हैं। आज एक तरफ कोरोना, दूसरी तरफ बाढ़ का संकट है तो तीसरी तरफ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भी मनाया जा रहा है । गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम आए मुख्यमंत्री पॉली ब्लाक के प्यारी देवी डिग्री कॉलेज परिसर में बाढ़ पीडि़तों के बीच राहत सामग्री वितरण से पहले सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया आज संकट के दौर से गुजर रही है। लेकिन भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय पर लिए गए निर्णयों के चलते इस संकट का काफी हद तक मुकाबला सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, सत्य और न्याय के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है। धैर्य न खोते हुए हम हर चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं। हमें कोरोना से भी बचना है और बाढ़ से भी निपटना है। सरकार हर पीड़ित तक सहायता पहुंचाने के लिए तत्पर है। मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी अलग-अलग दिन, अलग-अलग जिलों में जाकर जनता को राहत दिलाने का काम कर रहे हैं।
स्पीच-- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ