Breaking News

नो एफआईआर ,नो क्राइम की नीति पर चलती सिकंदरपुर पुलिस,दो रात में एक ही कटरे में हुई लगातार चोरियों से फैली सनसनी




मधुसूदन 
बलिया ।। बलिया जनपद की सबसे तेजतर्रार पुलिस में शुमार सिकंदरपुर पुलिस की कार्यशैली आज खूब चर्चा में रही । बता दे कि यह पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में या खुलासा करने  में इतनी तेज है कि लगभग 1 वर्ष पहले कस्बे के एक कटरे से वरिष्ठ पत्रकार के ऑफिस से दिन में ताला तोड़कर चोरी हुए लैपटॉप को खोजना तो दूर एनसीआर को एफआईआर में भी नही बदल पायी है । है , न तेज पुलिसिंग ।अब इतनी चपल तेज स्मार्ट पुलिस वाले थानाध्यक्ष महोदय के थाना क्षेत्र में एक ही कटरे में लगातार दो रातों में चोरों द्वारा लगभग 1 लाख के उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया जाता हो और तहरीर मिलने के बाद भी एफआईआर लिखने की बजाय अगर पुलिस जांच करने में ही जुटी है तो लोग आश्चर्य कर रहे है,लेकिन मेरी नजर में यह तो यहां की पुलिस की पद्धति है, पहले जांच करेंगी जैसे पत्रकार के लैपटॉप चोरी में एक साल से कर रही । सच कहें तो सिकंदरपुर पुुलिस
नो एफआईआर, नो क्राइम, के फंडे से क्राइम कंट्रोल की हुई है ।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक रात के अंतर पर एक ही स्थान पर आगे पीछे लगातार हुई चोरियों से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है। बता दे कि जमुई चट्टी पर शनिवार की देर रात किसी समय कटरे में स्थित एक सांउड सर्विस की दुकान में चोरों ने 60 हजार से ऊपर के साउंड सिस्टम के सामानों की चोरी को अंजाम दिया था। अभी इस घटना की तहरीर मिलने के बाद सिकंदरपुर की तेजतर्रार पुलिस घटना का पर्दाफाश भी नहीं कर पायी थी कि रविवार की रात उसी कटरे के पीछे स्थित मां श्रीमुखी बाबा जगदेव इंटर कॉलेज में चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर ऑफिस में घुसकर दो पंखा सहित फिंगरप्रिंट मशीन को चुरा लिया। सुबह के समय विद्यालय के प्रबंधक छोटे लाल मिश्र ने जब ऑफिस के समय पहुंचकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। वह घबराकर कार्यालय के अंदर पहुंचे तो सारे सामान तितर-बितर पड़े हुए थे, जबकि दो पंखा तथा एक फिंगर प्रिंट मशीन को चोरों ने चुरा लिया था। प्रबंधक द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया। लगातार दो रातों में एक ही स्थान पर आगे-पीछे हुई चोरियों से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस के द्वारा किसी भी चोरी का अब तक पर्दाफाश करना तो दूर एफआईआर तक दर्ज नही की है, यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का मानना है कि यदि प्रशासन तथा हल्के के सिपाही सक्रियता दिखाते तथा गश्ती करते तो शायद चोरी की घटनाएं नहीं घटती। इस प्रकार दो रात के अंतर में एक ही जगह पर हुई चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल है।


बता दे कि सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के जमुई चट्टी पर स्थित एक कटरा मे शनिवार की रात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरहुंचा निवासी जितेन्द्र प्रसाद पुत्र जयकिशुन की दुकान माँ सूर्यमुखी बाबा जगदेव इंटर कॉलेज के समीप मिश्रा कटरा में जमुई चट्टी पर हैं। घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि चोरों ने लगभग 60 - 70 हजार रूपयों का साउंड सिस्टम के उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया हैं। इस चोरी की घटना से स्थानीय दुकानदारों मे काफ़ी आक्रोश है। दुकानदारों का कहना है की चट्टी पर आये दिन ऐसी घटना देखने को मिलता रहता है, लेकिन आज तक चोरों का पता नहीं चल पाया, जिससे दुकानदारों को हमेशा चोरी होने का भय लगा रहता हैं।