योगी सरकार में गो तस्करी का हब बना बलिया जनपद
बलिया ।। योगी सरकार में भी गो तस्करों पर अंकुश लगाने में बलिया पुलिस नाकाम है । आलम यह है कि बलिया इस समय गो तस्करी का हब बनता जा रहा है । पहले गो तस्कर बिहार के सीमावर्ती थानाक्षेत्रों से यह काम करते थे लेकिन अब इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब शहर कोतवाली क्षेत्र से ही अपने धंधे को संचालित करने लगे है ।
ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के महाबीर घाट मंदिर के महाबीर मंदिर के पास का है , जहां पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए इन तस्करों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने ही मोर्चा संभाल लिया और एक पिकअप पर तैनात 11 गायों को पकड़ लिया । इसके साथ ही जनपद के सबसे बड़े गो तस्कर के भाई को भी पकड़ लिया ।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मंगल चौबे ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगो को 112 नम्बर की पुलिस गो तस्करों को सुरक्षित निकालने के लिये हम लोगो को रोक रहे थे । वावजूद जब हम लोग वहां पहुंचे तो तीन पिकअप पर गायों को लादकर जनेश्वर मिश्र सेतु के माध्यम से बिहार ले जाने के फिराक में थे । जब हम लोगो ने रोका तो ये लोग हम लोगो से हाथापाई करते हुए दो गाड़ी तो ले जाने में कामयाब हो गये लेकिन 1 पिकअप को हम लोगो ने पकड़ लिया ।
घटना तीन बजे सुबह की है । गंगा नदी पर बना जनेश्वर मिश्र सेतु इस समय कोतवाली पुलिस व दुबहड़ पुलिस की मेहरबानी से गो तस्करों के लिये सुरक्षित मार्ग बन गया लगता है ।
बाइट - मंगल चौबे [ विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ]