सादगी से मनी संस्थापक की पुण्यतिथि
गोपाल प्रसाद
सिकन्दरपुर, बलिया।। श्री अमरनाथ इण्टर कालेज खेजुरी के संस्थापक पूर्व प्रबंधक स्व.शिवानंद चौबे की 22वीं पुण्यतिथि सुक्रवार को सादगी से मनायी गई। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का ध्यान रखा गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबंधक भारतेंदु चौबे ने कालेज प्रांगण में स्थित उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए तथा शिक्षा के प्रति उनकी उच्चकोटी की सोच को याद करते हुए कहा कि पिछड़े इलाके में कॉलेज की स्थापना करने के लिए वे हमेश याद किये जाएंगे। उनके जैसे महापुरुष विरले ही पैदा होते हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य उदय नारायण प्रजापति, शिवकुमार तिवारी, राम सुजान ठाकुर, नगेंद्र तिवारी, संतोष कुमार, अरुण चौबे, घनेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।