भूमि पूजन से पहले झालरों से जगमगाई अयोध्या, देखिए कितना भव्य होगा राम मंदिर
ए कुमार
अयोध्या ।। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को होने जा रहे भूमि पूजन के लिए पूरी तरह से तैयार है.अयोध्या में आज और कल दीवाली जैसा महोत्सव देखने को मिलेगा।
राम की पैड़ी पर करीब डेढ़ लाख दिये जलाए गए हैं. इसके अलावा अयोध्या के सभी बड़े मंदिरों और 50 अन्य मंदिरों में भी दीप प्रज्जवलित किये जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर का भूमि पूजन होने वाला है.राम मंदिर तैयार होकर कैसा दिखेगा,इसे लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भव्य राम मंदिर की तस्वीरें जारी की हैं.
अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए भूमि पूजन से दो दिन पहले से ही धार्मिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं.अयोध्या में हर जगह बैरीकेड लगा दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि अयोध्या में बुधवार को होने वाले भूमि-पूजन समारोह में सिर्फ वही लोग आएं,जिन्हें आमंत्रित किया गया है.सोमवार को 12 पुजारियों ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. उसके बाद भगवान राम और माता सीता के राजवंशों के देवी- देवताओं की पूजा की जाएगी.मंगलवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की जाएगी.
मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों में से 135 संत हैं जो विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़े हुए हैं और वे सभी उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा शहर के भी कुछ गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
कोरोना वायरस महामारी के बावजूद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इस समय दीपावली जैसा माहौल है. अयोध्या नगरी को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है और लोग राम धुन में मग्न दिख रहे हैं. कोरोना की वजह से लोग कार्यक्रम देखने नहीं जा सकेंगे,लेकिन घर के बाहर रंगोली और छत पर केसरिया झंडा लगाकर खुद की मौजूदगी दर्ज कराने में पीछे नहीं हैं.भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के साथ राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।
भूमि पूजन का मुहूर्त 32 सेकंड का है, जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकंड के बीच है.भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त की सुबह 8:00 बजे से देवी-देवताओं के आह्वान के साथ शुरू हो जाएगा।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राज्य सरकार एक डाक टिकट भी जारी करेगी,जोकि मंदिर के डिजाइन पर आधारित है.राय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिसर में 'पारिजात' का पौधा भी लगाएंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए रामलला के पोशाक का रंग हरा इस्लाम नहीं,हरियाली और समृद्धि का प्रतीक है. इसे लेकर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए. चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए समाज के हर तबके से सहयोग मिल रहा है.
भूमि पूजन के दिन अयोध्या के हर घर में चार लड्डू वाला पैकेट पहुंचाया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी निभा रहे ऋषि के मुताबिक, कुल 14 लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं, जो कि साढ़े तीन लाख पैकेट में भरे जाएंगे.
100 करोड़ रुपये से बनने वाले राम मंदिर के लिए भक्त श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को खूब दान-दक्षिणा भी भेज रहे हैं. कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज कह चुके हैं कि इस समय उनके पास दान में आए लगभग 15 करोड़ रुपये रखे हुए हैं.वहीं, मोरारी बापू ने जिस फंड में 5 करोड़ रुपये देने के लिए लोगों से अपील की थी, उसमें 18 करोड़ रुपये आ गए हैं.
अयोध्या मे बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने के मद्देनजर बलरामपुर जिले से सटी नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है.