Breaking News

ढाई दर्जन गांवों को मिलेगी जलजमाव से मुक्ति : चेयरमैन ने शुरू कराये कटहल नाले की सफाई का कार्य ,दो दिन में ही दिखने लगा असर






बलिया।। सुरहा ताल में विगत कई महीनों से जमा हुए बरसात के पानी से अब क्षेत्रवासियों को निजाद मिलने के आसार नजर आ रहे है। इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष का प्रयास क्षेत्र के करीब 30 गांवों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। अभी गुरूवार को ही इसकी औपचारिक शुरुआत शहर के प्रोफेसर कालोनी के समीप से हुई और शुक्रवार को ही इसका असर दिखने लगा । तेजी के साथ पानी निकलने से महीनों से बरसात के पानी मे डूबे किसानों व ग्रामीणों के चेहरों पर आज ही खुशी दिखने लगी । क्योकि चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी द्वारा प्रोफेसर कालोनी के सामने के कटहर नाले में जमी जलकुंभी जिसके चलते पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया था,उसको हटवाना शुरू कर दिये है जिससे सुरहताल क्षेत्र का पानी तेजी से गंगा में जाने लगा है ।


 प्रोफेसर कालोनी के लोगो की शिकायत पर बुधवार को क्षेत्र का हाल जानने पहुंचे चैयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने दावा किया था कि गुरुवार से क्षेत्रवासियों को उनकी समस्या से निजाद मिल जाएगी। इसके क्रम में गुरुवार की सुबह से ही चैयरमैन सफाई कर्मियों की टीम के साथ प्रोफेसर कालोनी स्थित कटहल नाला पर पहुंचे, जहां जलकुंभी और अन्य खर पतवार नाले में उग जाने के कारण पुलिया पर पानी का निकास अवरुद्ध हो गया था। चैयरमैन ने लोगो की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सफाईकर्मियों को युद्धस्तर पर कार्य करके जनता को जलजमाव की समस्या से निजाद दिलाने का निर्देश दिया। चैयरमैन के निर्देश पर सफाई कर्मियों की टीम ने देर शाम तक नाला सफाई का कार्य जारी रखा। पुलिया के पास नाले की सफाई हो जाने से बसन्तपुर, हनुमानगंज, जीराबस्ती, छोड़हर, देवकली, ब्रम्हाइन समेत करीब ढाई दर्जन गाँव के हज़ारों लोगों को जलजमाव की समस्या से निजाद मिलेगी। चैयरमैन का यह सराहनीय प्रयास लोगों में चर्चा का विषय बन गया है । लोगो का कहना है कि  कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी जो समस्या बनी हुई थी उसको अजय कुमार समाजसेवी ने एक झटके में भी दूर कर दी । चेयरमैन अजय कुमार इसके लिये धन्यवाद के पात्र है ।