Breaking News

बलिया में बिगड़ रहे है कोरोना के हालात, अब आप ही कुछ करिये योगी सरकार


मधुसूदन सिंह
बलिया। जनपद में कोरोना विस्फोट के मामले लगातार बढ़ रहे है, और जिला प्रशासन लगातार रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन  लग रहा है कि अब जिला प्रशासन के हाथ से स्थिति फिसल रही है ।कोरोना के नियंत्रित करने में जिला प्रशासन असफल साबित हो रहा है । अब आलम यह कि कब और किससे आप संक्रमित हो जाएंगे कहा नही जा सकता है । यह हम हवा में नही कह रहे है ,बल्कि पिछले 7 अगस्त से 13 अगस्त के कोरोना रिपोर्ट के आधार पर कह रहे है । अब यह लगने लगा है कि जिला प्रशासन पर योगी सरकार की निगरानी जरूरी हो गयी है अन्यथा हालात विस्फोटक होने से सिर्फ ऊपर वाला ही बचा सकते है ।

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों  की रफ्तार रोजाना तेजी से बढ़ती ही जा रही है। जिले में पिछले 24 घंटो के भीतर 139 मामले आए हैं। 13अगस्त गुरुवार की सुबह 10 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बलिया में  कोरोना संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल दर्ज पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2755 के पार हो गई है, जबकि अब तक 26लोगों की मौत हो चुकी। वहीं अब भी जिले में ऐक्टिव मामले 1154 हो गये हैं।
    पिछले 7 अगस्त को 87 , 8 अगस्त को 94 , 9 अगस्त को 46 ,10 अगस्त को 83, 11 अगस्त को 48, 12 अगस्त को 159 और 13 अगस्त को 139 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की रिपोर्ट तो यही कह रही है कि कोरोना पर नियंत्रण करने में जिला प्रशासन की सारी योजनाएं असफल हो गयी है । एक सप्ताह में 656 यानी प्रतिदिन औसतन 95 पॉजिटिव मरीज मिलना स्थिति की भयावहता को दर्शाने के लिये काफी है ।

प्रशासन के साथ साथ बलिया वासी भी बराबर के दोषी
  बलिया में कोरोना के संक्रमण की स्थिति अगर नियंत्रण से बाहर होती दिख रही है तो यह केवल स्थानीय जिला प्रशासन की अकेले की असफलता नही है बल्कि इसमें यहां के निवासियों का भी बराबर का योगदान है । क्योंकि लाख लॉक डाउन है, मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का नियम लागू करने के फरमान है लेकिन बलियवासियो में यह दिख ही नही रहा है । बलिया शहर स्थिति ओवरब्रिज पर अगर सुबह आप चले जाइये तो आपको शायद ही कोई मास्क पहने सैकड़ो की भीड़ में दिखे । फिजिकल डिस्टेंसिंग की तो बात करना भी बेमानी होगी क्योंकि यह यह दूर दूर कर दिखती ही नही । लेकिन इस स्थिति के लिये भी बलिया का जिला प्रशासन ही पूरी तरह जिम्मेदार है । अगर प्रशासन कड़ाई करता तो आज यह नौबत नही आती ।
  शहर के बाहर जाने वाली किसी भी सड़क पर निकल जाइये, शहरी सीमा समाप्त होते ही आपको लगेगा ही नही कि यहां लोगो को कोरोना का कोई डर है । वही शहर में , बाजार में बेतहाशा लोगो की भीड़ यहां के लोगो की कोरोना के प्रति लापरवाही व जिला प्रशासन की इसके प्रति उदासीनता को परिलक्षित करने के लिये काफी है ।
    वर्तमान समय मे जो हालात दिख रहे है , उससे तो यही लग रहा है कि बलिया के ऊपर कोरोना का बड़ा संकट यहां के निवासियों व जिला प्रशासन की लापरवाहियों के कारण कभी भी आ सकता है ।


13 अगस्त को 139

12 अगस्त को 159



11 अगस्त को 48


 10 अगस्त को 83
 9 अगस्त को 46
 8 अगस्त को 94
 7 अगस्त को 87