मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में कई मेहमानों ने नही पहने मास्क
ए कुमार
अयोध्या ।। प्रधानमंत्री जी कभी भी बिना मास्क के नहीं दिखते पर आज दिल्ली में चलने से पहले बिना मास्क के दिखे ! हॉलाकि अयोध्या में उतरने से पहले उन्होंने मास्क लगा लिया था .चंपत राय , उमा भारती और बाबा रामदेव जी समेत तमाम लोग या तो मास्क नहीं लगाये थे या मास्क नीचे खिसकाये हुए थे ! एक लाख से ज़्यादा संक्रमित हो चुके है यूपी मे . अयोध्या में मुख्य पुजारी समेत तमाम लोग संक्रमित हो चुके है ! इतने ज़िम्मेदार लोगों को इस तरह घूमने से पीएम और सीएम की सुरक्षा ख़तरे में पड़ती है ! तमाम अफ़सर मौजूद है पर किसी की हिम्मत नहीं इन लोगों से कहने की कि आप मास्क लगाईये ! जब बिना मास्क के रहने पर दंड का प्रविधान है तो यहॉ बिना मास्क के रहने पर इन लोगों पर भी लागू होगा या क़ानून गरीब के लिये ही है !