पुलिस टीम पर हमला करने वाले का घर किया गया जमीन दोज़
ए कुमार
सीतापुर।। सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में एक गली विवाद की जांच करने गई पुलिस टीम पर पूर्व प्रधान के पुत्र जिसने अपने साथियों के साथ हमला किया था,का घर आज पुलिस ने जेसीबी से जमीनदोज कर दिया ।पुलिस टीम पर हमले में 2 कांस्टेबल घायल हो गए थे जिसमें एक कांस्टेबल कर्मवीर सिंह का पैर भी फैक्चर हो गया था जिसके बाद एक्शन में आई सीतापुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी कांड को लेकर सीतापुर प्रशासन के द्वारा आज बड़ी कार्यवाही की गई ।
कानपुर बिकरु कांड में जिस तरह पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी विकास दुबे के घर को जमीनदोज़ कर दिया था। ठीक उसी तरह पूर्व प्रधान के घर को भी प्रशासन ने जेसी मशीन से ढाका कर जमीन दोज़ कर दिया। सीतापुर पुलिस प्रशासन ने पुलिस टीम पर हमला करने वालों का नेतृत्व करने वाले पूर्व प्रधान व उसके पुत्र के खिलाफ कार्यवाही करते हुए घर को जमीन दोज़ कर दिया।