उसरा नाले के पास मिला नाबालिग बालिका का क्षत विक्षत शव : चरवाहों ने दी पुलिस को अज्ञात लाश मिलने की सूचना
ए कुमार
बांदा।। बाँदा तिंदवारी थानाक्षेत्र के बेंदा गांव में एक अज्ञात बालिका का क्षत विक्षत शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी मच गयी। पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
थाना तिंदवारी अंतर्गत बेंदा गांव में रविवार को उस समय सनसनी मच गयी जब गांव के उसरा नाले के पास एक बालिका का क्षत विक्षत शव चरवाहों को दिखाई पडा। दोपहर के समय जब चरवाहे जानवर लेकर मांचाहार स्थित उसरा नाला के पास जानवर चरा रहे थे उसी दौरान उन्हें एक चौदह वर्षीय बालिका का क्षत विक्षत शव दिखायी पडा। जिसकी जानकारी आनन फानन में गांव में दी गयी। गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त एक बालिका के रूप में की गयी है। शव लगभग एक माह पूर्व का है। जिसके कारण पहचान नहीं हो पा रही है। कहा कि बालिका के पास से बरामद सामान व कपडों के आधार पर शव की पहचान करायी जायेगी।