Breaking News

गगहा थाना क्षेत्र के पोखरी गांव में डबल मर्डर, क्षेत्र में फैली सनसनी







गोरखपुर।। गोरखपुर के अंतर्गत आने वाले गगहा थाना क्षेत्र के गांव पोखरी में दो हत्याएं हो गई है जिससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त है

सूत्रों के अनुसार आपको बताते चलें कि पोखरी गांव के दुबे पूरा अंतर्गत पेड़ काटने को लेकर भाई भाई में मारपीट हो गई जिसके कारण 47 वर्षीय हेमलता दुबे तथा उनके पुत्र हर्ष दुबे 21 वर्ष की मौत हो गई।

अपडेट


गोरखपुर ।।गगहा थाना क्षेत्र के पोखरीगाँव दूबे पूरा टोले मे अरबिंद दूबे व उनके सगे भाई राजेश दूबे में महुआ का पेड़ बेचने पर रबिवार को दोपहर मे विबाद हो गया और मार-पीट हो गयी जिसमें पाँच लोग घायल हो गये ।जिसमे दो लोगों की मृत्यु हो गई ।अरबिंद ने महुआ का पेड़ किसी ठेकेदार को बेच दिया था।ठेकेदार द्वारा आज पेड़ कटवाया जा रहा था ।उस पर राजेश ने पेड़ काटने से मना कर दिया।जिस पर अरबिंद आग बबूला हो गए और मारपीट शुरु कर दिये ।जिसमे दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।घायल लोग गगहा थाने पर पहुचे।
उसके बाद राजेश के रिस्तेदार आकर अरबिन्द की पत्नी व उसके लड़के को पीट पीट कर मार डाले।

गगहा थाना क्षेत्र के पोखरी में हुए पेड़ के बटवारे को लेकर बात विवाद के  डबल मर्डर होने की सूचना मिलने के बाद  तत्काल मौके पर पहुंचकर  मामले की पूरी जानकारी को लेने के बाद उस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार द्वारा दी गई मीडिया को पूरी जानकारी।

बाईट--गोरखपुर एसएसपी बाईट।