अनुदानित महाविद्यालय के सेल्फ फाइनेंस शिक्षकों का जल्द से जल्द यूजीसी वेतनमान निर्धारित करें सरकार ----डॉ नीरज श्रीवास्तव
वर्चुअल मीटिंग में महाविद्यालय सेल्फ़ फाइनेंस शिक्षकों ने बनाई रणनीति
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
बलिया ।। अनुदानित सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालयो के
शिक्षकों की एक वर्चुअल बैठक आज 2अगस्त 2020को दोपहर 2 बजे सम्पन्न हुई जिसमें संगठन की मजबूती, विस्तार के साथ साथ उन तमाम दस पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी कि कैसे उन्हें यूजीसी द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमाम प्राप्त हो सके। साथ ही साथ 11 सदस्यी कोर कमेटी का गठन कर संघ के बैंक खाते का प्राविधन कर संगठन को एक छतरी नुमा संगठन बनाने पर चर्चा की गयी कि जिसमे अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ा जा सकें। कार्य क्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ शिव कुमार जी ,लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया कार्य क्रम के मुख्य अतिथि नीरज श्रीवास्तव कानपुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज हम सभी इस संगठन के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि 22 जनवरी 2020 के उस आदेश (नीरज श्रीवास्तव बनाम उत्तर प्रदेश सरकार ) सम्बन्धी उक्त आदेश पर ध्यान देते हुए सरकार उसे अविलंब लागू करें। जो उच्च न्यायलय इलाहाबाद में 26 /04 /2018 के आदेश को लागू करें।क्योंकि इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में शिक्षक समाज सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ यह वर्ग एक ऐसा वर्ग है जिसके पास कुछ भी न होते हुए दूसरों के सामने हाथ नही फैला सकता भले ही वह भूखों क्यो न मर जाए क्योंकि वह समाज के आदर्श मानदंडों को जो ढोता हैं।शायद इसी लिए विभिन्न सरकारो ने ध्यान नही दिया । चाल चरित्र की वकालत करने वाली वर्तमान सरकार सेल्फ फाइनेंस शिक्षको के परिजनों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम वेतन मान का निर्धारण करें जिससे हम शिक्षकों का आप पर विश्वास कायम रह सके।विशिष्ट अतिथि नीरज बाजपेयी ने संगठन के एकता पर बल दिया ।इस वर्चुअल मीटिंग से जुड़े शिक्षक साथियों से बलिया के डॉ सुनील कुमार ओझा ने परिचय कराते हुए सभी का आभाची मंच पर शब्दो के माध्यम से स्वागत किया तथा आभार ज्ञापन शशिकुमार मिश्र मालटारी आज़मगढ़ ने किया इसके अलावा जनपद मऊ से डीसीएस के पीजी कॉलेज के प्रवक्ता दिनेश श्रीवास्तव ने भी विषय प्रवर्तन करते हुए अपने विचारों को रखा । आभासी मंच का संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ घनश्याम दुबे असिस्टेंट प्रोफेसर डी0सी0एस0के0 मऊ ने किया ।इस वर्चुअल मीटिंग में डॉ धर्मेंद्र श्रीवास्तव,,डॉ राजु निगम,डॉ हरिओम डॉ अरुण सिंह,डॉ इंद्रमणि प्रसाद दुबे,डॉ नीतू सिंह,शैलेश पाठक,डॉ सुभाष सिंह,डॉ प्रशान्त पाण्डेय,डॉ प्रदीप कुमार पाण्डेय,डॉ प्रदीप कुमार राय,डॉ अमरेश पाठक, डॉ जितेंद्र मिश्रा, अवनीश अस्थाना,डॉ भगवान जी चौबे,डॉ नीरज शुक्ला ,डॉ संतोष पांडेय ,अरुणेश अवस्थी , डॉ मनोज कुमार निराला,आदि ने अपने विचारों को रखा तथा धन्यबाद एवं आभार ज्ञापन डॉ शशि कुमार मिश्र आजमगढ़ ने किया।तथा तकनिकी सहायक डॉ अखिलेश तिवारी मालटारी, आजमगढ़ रहे।