बेल्थरारोड का एक प्राथमिक विद्यालय जहां नही मनाया गया स्वाधीनता दिवस
मधुसूदन सिंह
बेल्थरारोड ( बलिया )।। जहाँ एक तरफ पूरा देश इस वैश्विक महामारी के बाद भी 74 वा स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शनिवार को मनाया और झंडारोहण किया गया । वही बेल्थरारोड क्षेत्र के तेंदुहारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों ने देश के सबसे बड़े पर्व स्वाधीनता दिवस की घोर अपमान करते हुए झंडारोहण करना जरूरी नही समझा और इस प्राथमिक विद्यालय पर ताला बन्द रहा।
ऐसा लग रहा है कि यहाँ पर कार्यरत कर्मचारियों की भारत की स्वतंत्रता के प्रति लगाव ही नही है और अपरोक्ष रूप से स्वतंत्र भारत का विरोध कर रहे है। स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों , संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया गया। किन्तु संभवतः अंग्रेजी हुक्मरानों से लगाव रखने वाले तेंदुहारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा ध्वजारोहण नही किया गया। इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भयनारायण सिंह को मोबाइल पर फोन किया गया किन्तु उन्होंने कॉल रिसीव नही किये ।
अब देखना है कि इस घटना के प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन क्या रुख अपनाता है ।