Breaking News

रोस्टर के विपरीत खुली दुकानों से वसूला गया जुर्माना



बलिया: सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकली टीम ने शहर में भ्रमण कर दुकानों के खोलने के रोस्टर का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान कई दुकानें मानक के विपरीत खुली हुई मिली, जिनसे जुर्माना वसूली की भी करवाई हुई। गुरुवार को नगरपालिका की टीम के साथ गए सिटी मजिस्ट्रेट ने करीब 60 हजार से ऊपर जुर्माने के रूप में वसूले।

जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश का अनुपालन कराने के लिए टीम जैसे ही शहर में निकली, चारों तरफ हड़कंप मच गया। जब जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होने लगी तो कुछ दुकानदारों ने दाएं और बाएं के बीच भ्रम पैदा करने की भी कोशिश की। उनको जिलाधिकारी का आदेश दिखाया गया, जिसमें साफ था कि शहर चौक से निकलने वाले हर रोड पर दाएं और बाएं का निर्धाण किया गया है। इसके बाद दुकानदार चुप हुए और टीम ने मानक के विपरीत खुली दुकानों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह ने बुधवार की शाम को ही अपना कार्यभार ग्रहण किया है।