Breaking News

बलिया जिले के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद सुल्तानपुर के पत्रकारों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा


       
 
सुल्तानपुर ।। आज पत्रकारों की निर्मम हत्या कर दी जा रही है। जो पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर खबरों को कवरेज करता है। लोगों की बातें परेशानियां खबर के माध्यम से उच्च अधिकारियों व  सरकार तक पहुंचाता है। वह आज सुरक्षित नहीं रह गया है। माफियाओं का बोलबाला इतना ज्यादा हो गया है ,कि उनकी धूर्त बाजी ,कालाबाजारी को कवरेज नहीं कर सकता ।अगर कवरेज कर लिया तो उसके साथ अनहोनी पक्की है। ठंडी ,गर्मी बरसात, दिन हो या चाहे रात चारों तरफ घट रही घटनाओं को लिखता है। आज उसी घटना को दिखाने वाले को मिटा दिया जा रहा है ।आखिर सरकार व शासन द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं ।और पत्रकारों को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है। इन्हीं सब बातों को सुल्तानपुर के पत्रकार आज सुल्तानपुर की डीएम माननीय श्रीमती इंदुमती जी को ज्ञापन दिया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।तथा रतन सिंह को ₹5000000 का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की हत्या की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही और रासुका लगाने की मांग की ।पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग भी उठाई तथा कलेक्टर में ज्ञापन सौंपा।