L1हॉस्पिटल में भी रही रक्षाबंधन की धूम,चिकित्सको व चिकित्सकीय स्टाफ को महिला मरीजों ने बांधी राखी
बलिया: रक्षाबंधन जैसे भाई बहन के त्यौहार में एक तरफ L1कोविड19 हॉस्पिटल में तैनात चिकित्सक व चिकित्सकीय स्टाफ चाहकर भी अपनी बहनों से राखी बंधवाने नही जा सकता है तो वही मरीज के रूप में भर्ती महिलाएं भी दिल मे भाइयों को राखी न बांधने की टीस पाल रखी थी । लेकिन एसीएमओ डॉ हरिनंदन प्रसाद ने ऐसी युक्ति निकाली की चिकित्सक,चिकित्सकीय स्टाफ व महिला मरीज तीनो ने रक्षाबंधन के त्यौहार को धूमधाम से मनाया ।
बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में भी रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वहां मरीज के रूप में गई बहनों से चिकित्सकों व अन्य कोरोना वारियर्स ने राखी बंधवाई। डॉक्टरों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर बहनें भी काफी खुश नजर आ रही थी। इस अवसर पर चिकित्सकों ने भी वहां मौजूद छोटे-छोटे बच्चों को भी खूब दुलार-प्यार किया। एल-1 फैसिलिटी सेंटर बसंतपुर में एसीएमओ डॉ हरिनन्दन प्रसाद की पहल पर डॉ अहमद काजमी, डॉ संजीव, डॉ मुख्तार यादव, डॉ पंकज ओझा, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ संजय राय व अन्य स्टाफ व अन्य मेडिकल स्टाफ में भर्ती महिला मरीजों के लिए रक्षाबंधन के त्यौहार को खास बनाया।