Breaking News

कोविड के साथ ही सामान्य हालात की ओर बढ़ रहा है यूपी : जहां 1दिन में हो रहे है 150085 कोविड टेस्ट,तो वही 1000 एकड़ में फ़िल्म सिटी के बनने की कवायत हुई तेज



ए कुमार
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह  अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 के टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने जनपद लखनऊ और कानपुर नगर में विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि की जाए। इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमें लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ में के0जी0एम0, एस0जी0पी0जी0आई0 में प्रयासों को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जी0एस0टी0 संग्रह कार्य की समीक्षा की जाए। बैठक में मुख्यमंत्री जी को यह अवगत भी कराया गया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में आत्मनिर्भर भारत पैकेज एवं किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध में सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया।
फ़िल्म सिटी के निर्माण के लिये सीएम योगी ने की फिल्मकारों संग अहम बैठक




श्री अवस्थी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना के सम्बन्ध में दो घंटे तक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माता. निर्देशक, गीतकार, गायक, प्रोड्यूसर एवं अन्य कलाकार शामिल हुए, जिसमें मुख्यमंत्री जी ने फिल्म सिटी की स्थापना के सम्बन्ध में लोगों को सुझाव दिये एवं लिये। उन्होंने कहा कि कुछ वर्चुअल मैकेनिज्म के माध्यम से भी मुख्यमंत्री जी से जुड़े। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने यमुना एक्सप्रेस-वे में 1000 एकड़ से अधिक भूमि देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि हम बहुत शीघ्र ही यमुना एक्सप्रेस वे पर आधुनिक तकनीक से युक्त फिल्म सिटी का निर्माण करेगे यह एक मार्डन इन्फास्ट्रक्चर होगा।

श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश की संस्कृति को और आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है। इस स्थान की खास बात यह है कि दिल्ली एन0सी0आर0 के पास होते हुए यह श्री कृष्ण और मथुरा से जुड़ा हुआ है जो देश एवं विदेश को आकर्षित करता है। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े आमन्त्रित सदस्यों ने मा० मुख्यमंत्री जी के इस प्रस्ताव की सराहना की।
अपराधियो पर कसता शिकंजा
श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश में गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत 3,112 गैंग चार्ट बनाया गया है, जिनमें से 3,110 गैंग चार्ट के जिलाधिकारियों द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि न्यायालयों में भी गैंगस्टर चार्ट को मेज दिया गया है तथा यहां पर प्रभावी कार्यवाही की
जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह मुख्यमंत्री जी के स्तर पर भी समीक्षा की जायेगी। गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत 22 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की गयी जबकि पिछले एक सप्ताह में 160 करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त की गयी है।
बसों ने 1 दिन में 11लाख 38 हजार यात्रियों को पहुंचाया गंतव्य तक
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कल एक दिन में 7,292 बसों के माध्यम से 11 लाख 38 हजार से अधिक लोगों ने यात्रा की। उन्होने बताया कि 102 ट्रेनों के माध्यम से 70,945 लोगों ने यात्रा की तथा हवाई जहाज के माध्यम से 1127 लोगों ने कल यात्रा की है।
एक दिन में हुए सर्वाधिक 1,50,085 कोविड टेस्ट
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1,50,085 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 88,26726 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घटे में कोरोना के संक्रमित 5722 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 2,96,183 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिल्यार्ज किये गये। प्रदेश में 24 घंटे में 6,589 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 6125 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 63,148 कोरोना के एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 32,313 लोग हैं। अब तक 1,89,673 होम आइसोलेशन में रह चुके हैं जिसमें से 1,57,360 लोग हो आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ्य हो चुके है।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 3836 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3562 पूल 5-5 सैंपल के तथा 284 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,15,966 क्षेत्रों में 3,72,719 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,45,19803 घरों के 12,18,04001 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। निजी चिकित्सालयों में 3864 लोग तया सेमी पेड एल-1 प्लस में 219 लोग ईलाज करा रहे है।
20 सितंबर को पैदा हुए 7039 बच्चे,मात्र 168 हुए सिजेरियन से
उन्होंने बताया कि नॉन कोविट केयर के अन्तर्गत पिछले वर्ष 01-21 सितम्बर तक सरकारी चिकित्सालयों में मेजर आपरेशन 14,826 हुए जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 10,642 मेजर आपरेशन हुये है। उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 7,039 बच्चों का जन्म हुआ है। जिनमें से 6,871 नॉर्मल डिलीवरी, 168 सिजेरियन डिलीवरी हुयी है।