तेजस्वी यादव का मास्टर स्टोक : सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में देंगे 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का आदेश
पटना ।। सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का ऐलान करके तेजस्वी यादव ने बड़ा मास्टर स्टोक लगाया है । पहले से बिहार में बेरोजगारी का दंश झेल रहे नौजवानों और कोरोना के चलते बेरोजगार होकर वापस घर आये प्रवासी मजदूरों को आकर्षित करने और राजद के पक्ष में लामबंद होने के लिये इस घोषणा को तुरुप का पत्ता कहा जा रहा है । बिहार में नीतीश कुमार व भाजपा की संयुक्त सरकार में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी है,अन्य प्रांतों में बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं हुई है,इससे बिहार के नौजवानों में सरकार के प्रति गुस्से को भांपते हुए तेजस्वी की इस घोषणा ने बिहार में राजनैतिक भूचाल ला दिया है ।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में बेरोजगारों के हित में फैसला लिया जाएगा ऍर 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे । राजनीतिक विश्लेषकों का अब मानना है कि इसके जबाब के तौर पर नीतीश कुमार भी नौकरी देने की घोषणा जल्द ही करेंगे । यह अलग बात है कि जिस नीतीश कुमार ने अबतक बेरोजगारी दूर करने का प्रयास नही किया,अगर अब घोषणा करते है तो नौजवान कितना विश्वास करते है ।