Breaking News

पोल गाड़ने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर हुआ पथराव, 11 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज



बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में शुक्रवार को पोल गाड़ने पहुंची विद्युत टीम पर एक परिवार के लोगों ने पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युत टीम को सुरक्षित थाने ले आई। जिसके बाद एसडीओ बिल्थरारोड अजय कुमार मिश्र की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।इस मामले में तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
 थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी मुसाफिर यादव ने 2017 में विद्युत कनेक्शन लेने के लिए विभाग से मिलकर प्राक्कलन तैयार कराते हुए ₹25748 सरकारी फीस भी जमा किये थे। गांव के ही शेषनाथ यादव द्वारा विद्युत पोल गाड़ने से रोके जाने का विवाद उत्पन्न हो गया। विभाग के कर्मचारियों द्वारा कई बार पोल गाड़ने का प्रयास किया गया लेकिन विवाद के चलते पोल नहीं गाड़ा जा सका। शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीओ बेल्थरारोड अजय कुमार मिश्र जेई सुधीर यादव ने भीमपुरा थाने से पुलिस बल के साथ मौके पर पोल गाड़ने के लिए पहुंचे जिसके बाद शेषनाथ यादव आदि के परिवार के लोग छत पर चढ़कर ईट-पत्थरों से लैस होकर ललकारने लगे और ईट पत्थर चलाने लगे जिसके बाद मौजूद पुलिस ने इसकी सूचना भीमपुरा प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन को दी। सूचना मिलते ही पहुंचे भीमपुरा प्रभारी निरीक्षक पूरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर विद्युत विभाग की टीम को सुरक्षित थाने ले आये। उधर विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विद्युत विभाग के लोग जबरदस्ती पोल गाड़ने के लिए आए थे। बेल्थरारोड एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने एक ही परिवार के 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।इस  संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन ने बताया कि चकमार्ग के किनारे पोल गाड़ना था।विपक्षी द्वारा बेवजह रोका जा रहा था। छत के ऊपर से ईंट पत्थर चला रहे 11लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी गई है।

तीन साल से लंबित था पोल गाड़ने का प्रकरण
यह प्रकरण करीब 3 साल से विवादित था जिसमें उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल के साथ पोल गड़वाने के लिए हथौड़ा गांव पहुंचा था जहां विपक्षी द्वारा हमारी टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया।मौके पर पहुँची पुलिस पूरी टीम को मौके से सुरक्षित निकली।इस मामले में 11लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है।
          अजय कुमार मिश्र
       एसडीओ बेल्थरारोड