Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज : मॉडल शॉप पर तहसीलदार सदर की टीम ने की छापेमारी,स्टॉक में पायी अनियमितता,लगाया 15 हजार का जुर्माना









मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही के आदेश और एसडीएम सदर राजेश यादव के निर्देशन में तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा ने पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम के साथ पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्थित मॉडल शॉप पर छापेमारी की । इस टीम में शहर कोतवाल विपिन सिंह के साथ ही आबकारी निरीक्षक नंद लाल चौरसिया व कई चौकी इंचार्ज शामिल थे ।
  टीम की जांच में स्टॉक रजिस्टर में व्यापक स्तर पर अनियमितता पायी गयी । साथ ही स्टॉक रजिस्टर को अनुज्ञापी द्वारा आबकारी अधिकारी से सत्यापित भी नही कराया गया बताया जा रहा है । साथ ही कोविड19 के आदेशों का भी अनुपालन नही कराया जा रहा था । यही नही सितंबर माह का स्टॉक, रजिस्टर में दर्ज ही नही किया गया था ।स्टॉक बुक में अनियमितता को गंभीर अपराध मानते हुए तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा ने मॉडल शॉप पर 15 हजार का जुर्माना लगाया है और हिदायत दी है कि भविष्य में ऐसी गलती दुबारा न हो और स्टॉक रजिस्टर अधिकारियों द्वारा हर माह का सत्यापित होना चाहिये ।