Breaking News

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र ने स्मार्ट क्लास के लिये दी 1.79 लाख रुपये



कुलदीपक पाठक
देवरिया ।। राम मंदिर निर्माण कमिटी के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के पुत्र पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र ने अपने पैतृक गांव कसिली मिश्र पहुंचे। इस दौरान गांव की समस्याएं सुनी और प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट क्लास चलाए जाने के लिए अपनी तरफ से 1.79 लाख रुपये सीडीओ को सौंपा।
ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, ट्यूबवेल, ग्रामसभा की भूमि को अवैध कब्जेदारों से खाली कराने और उसपर पार्क का निर्माण कराने संबंधित आठ सूत्रीय मांगपत्र भी उन्हें सौपा। जर्जर चेरो सतराव मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की उन्होंने अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया और गांव के सुंदरीकरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी जीएन शिव शरणप्पा से बात की।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी समेत एसडीएम बरहज सुनील सिंह, भाजपा नेता पवन कुमार मिश्र, देवरिया सदर खण्ड विकास अधिकारी अष्टप्रकाश उपाध्याय, भागलपुर खण्ड विकास अधिकारी मीना सिंह, बालानंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।
लंबे समय बाद गांव पहुंचकर अपनों के बीच गदगद दिखे। ग्रामीणों ने भी उन्हें फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया। ज्ञानचन्द्र मिश्र, दीपक मिश्रा, सूर्यप्रकाश, कपीस मिश्र, डॉ शंकर दत्त मिश्र आदि को स्वयं माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा, यहां की यादें हमेशा जेहन में रहती हैं। कृषि उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत
पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र ने देवरिया के पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता है। बोर्ड इन कार्यों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। जल्द ही बोर्ड का हेड क्वार्टर गोरखपुर में खोला जाएगा। कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास करने पर बोर्ड का फोकस है। सभी की राय ली जा रही है। सरकार पूर्वांचल के विकास के लिए काम कर रही है। इसमें थोड़ा समय लग सकता है। काम बेहतर होगा।